BJP Bst. राष्ट्रीय एकता अभियान, प्रबुद्ध गोष्ठी 28 सित. को एक बजे से
बस्ती ( उ0प्र0 ) ।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रीय एकता अभियान, एक राष्ट्र - एक संविधान के अन्तर्गत श्री अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह , बस्ती में 28 सितम्बर 2019 को दोपहर एक बजे जन जागरण / प्रबुद्ध गोष्ठी का आयोजन किया गया है ।
भाजपा जिलाध्यक्ष पवन कसौधन ने बताया कि जम्मू कश्मीर में 370 / 35 A समाप्त किये जाने के बाद आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री व सदस्य विधान परिषद विजय बहादुर पाठक जी होंगे । संयोजक राम चरन चौधरी जन जागरण अभियान ।
➖➖➖➖➖
@ तारकेश्वर टाईम्स की खबर
पत्रकार चाहिए - हर जिला व तहसील स्तर पर फोन - 9450557628
विजिट करें - गूगल पर tarkeshwartimes.page