कठिनईया में मिली थी हत्या कर फेंकी लाश, दस गिरफ्तार

              (बृजवासी शुक्ल) 

 बस्ती (उ.प्र.) । जिले मुण्डेरवा थानान्तर्गत कठिनईया नाले में चार दिन पूर्व हत्या कर फेंकी गयी लाश के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या में शामिल दस लोगों को गिरफ्तार किया है। बड़ी ही शातिर तरीके से की गयी इस हत्या के पीछे भाई का हाथ होना और जायदाद का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा थाना मुंडेरवा की पुलिस, एसओजी, स्वाट व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने किया है। मृतक की पहचान बस्ती जिले के लालगंज थाने के पसड़ा बानपुर गांव के बदरे पुत्र समसुद्दीन के रुप में हुई थी और समसुद्दीन ने ही पहचान करने के बाद मुण्डेरवा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। 

चार अप्रैल को मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के जमुहट पुल के नीचे कठिनईया नाले में एक लाश मिली थी। जिसके बाद अफरा तफरी मच गयी थी और घण्टों तक मामला सीमा विवाद में फंसा रहा था। बाद में असं. 68 / 2021 पर भादवि की धारा 302, 201, 120 बी और दफा 34 में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने घटना के खुलासे की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में कुल दस लोग शामिल थे और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

     गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

 रुदल चौहान पुत्र रामसजन चौहान निवासी ग्राम शिवबखरी थाना महुली जनपद संतकबीर नगर, मनोज चौहान पुत्र भृगुनाथ चौहान निवासी ग्राम उँचहरा कला थाना दुधारा जनपद संतकबीर नगर, उस्मान अंसारी पुत्र अब्दुल कयूम(चालक) ग्राम उँचहरा कला थाना दुधारा जनपद सन्तकबीर नगर, गड्डू अंसारी उर्फ सई मोहम्मद पुत्र अली अहमद ग्राम उँचहरा कला थाना दुधारा जनपद सन्तकबीर नगर, मोनू चौहान पुत्र रामबृक्ष चौहान निवासी ग्राम उँचहरा कला थाना दुधारा जनपद सन्तकबीर नगर, सूरज चौहान पुत्र रामजी चौहान ग्राम शिवबखरी थाना महुली जनपद सन्तकबीर नगर, सरवर आलम पुत्र समसुद्दीन ग्राम पसड़ा बानपुर थाना लालगंज जनपद बस्ती, अब्दुल करीम पुत्र समसुद्दीन ग्राम पसड़ा बानपुर थाना लालगंज जनपज बस्ती, पंकज चौधरी पुत्र ध्रुप चौधरी निवासी ग्राम पसड़ा बानपुर थाना लालगंज जनपज बस्ती एवं रमेश चौहान पुत्र प्रेम चन्द चौहान ग्राम पसड़ा बानपुर थाना लालगंज जनपद बस्ती।

      बरामदगी का विवरण

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बोलेरो संख्या यूपी 51 - एपी -1217, पल्सर मोटर साईकिल संख्या यूपी 58 वाई - 747, सुपर स्प्लेन्डर संख्या यूपी 58 एस 3771, एक्टिवा संख्या यूपी 58 पी 3174, एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर(अभियुक्त रुदल चौहान के कब्ज़े से बरामद), एक तमंचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर (अभियुक्त मनोज चौहान के कब्ज़े से बरामद), मृतक का एक मोबाइल फोन, घटना के समय अभियुक्तों द्वारा पहने खून से लथपथ कपड़े एवं घटना में प्रयुक्त बोलेरो का सीट कवर खून लगा हुआ बरामद किया है। 

 समसुद्दीन पुत्र तसउवर ने मृतक बदरे आलम की पहचान पोस्टमार्टम के दौरान अपने लड़के के रूप में की और मुंडेरवा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पूछताछ में रुदल चौहान व मनोज चौहान द्वारा घटना में शामिल होना बताते हुए अपने साथ उस्मान  अंसारी, गुड्डू अंसारी उर्फ सईद मो., मोनू, सूरज द्वारा घटना कारित करना बताया गया। इन दोनों ने बताया कि सरवर आलम व अब्दुल करीम ने आपने सगे भाई बदरे आलम से आये दिन शराब पीकर घर एवं गाव में विवाद करने तथा अपने हिस्से की प्रापर्टी बेचने की बात से आजिज होकर हत्या करने के लिए कहा और कहा की बदरे आलम की हत्या हो जाने पर दोनों को रुपये 25 - 25 हजार व अन्य लोगों को रुपये 15 -15 हजार देने के लिए कहा। जिसके बाद हम लोगो ने गाड़ी चालक व अन्य सहयोगी व्यक्तियो की व्यवस्था करने के बाद सरवर आलम व अब्दुल करीम को बताया की अपनी बोलेरो गाड़ी दो अप्रैल को टेमी चौराहे पर भेज दीजिएगा । सरवर आलम ने अपनी गाड़ी लेकर अपने छोटे भाई करीम को टेमी चौराहे भेजा और हम लोग शिवबखरी गांव गये जहां से रुदल व सुरज को लेने के बाद पसड़ा बानपुर गये जहाँ पर अब्दुल करीम ने बरामदे की लाईट बंद कर दिया और बोलेरो गाड़ी दरवाजे पर खड़ी करके मै(रुदल), मनोज व गुड्डू अंसारी ने बदरे आलम को उठाकर गाड़ी के बीच वाली सीट पर लाद दिये और उसके गले को गमछा से कसकर मार - पीट कर हत्या कर दिये एवं हमारे पीछे - पीछे पल्सर से अब्दुल करीम अपने पड़ोसी  पंकज चौधरी व रमेश चौहान आये थे । हम लोगों ने बदरे आलम के शव को जमुहट पुल से कठिनईया नाला पानी में फेंक दिया था ।          गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुण्डेरवा सत्येन्द्र कुँवर, एसओजी प्रभारी नि. मृत्युंजय पाठक, स्वाट टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव, प्रभारी सर्विलांस सेल जितेन्द्र सिंह, व.उ.नि. योगेन्द्र नाथ, उ.नि. देवब्रत शर्मा, जयविन्द यादव, हे.का. कुलदीप यादव, अमरनाथ यादव, का. राजेश यादव, महेन्द्र यादव, धनवन्त गुप्ता, एसपी चौहान, अभिषेक तिवारी, स्वाट टीम हेका. मनोज राय, मनीन्द्र प्रताप चन्द्र, का. अभिषेक तिवारी, रविशंकर शाह, देवेन्द्र निषाद, रमेश गुप्ता, एसओजी हे.का. रामसुऱेश यादव, आदित्य पाण्डेय, दिलीप कुमार, एवं का. अजय कुमार शामिल रहे। 

          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर