पंचायत चुनाव को लेकर त्रिलोकपुर में प्रहरियों की बैठक सम्पन्न

                 (बृजवासी शुक्ल) 

सिद्धार्थनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले के त्रिलोकपुर थाने में ग्राम प्रहरियों की बैठक प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में चुनाव के दृष्टिगत अपने अपने क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए शांति व्यवस्था के साथ निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिये जाने की के दायित्वों को बखूबी निभाने पर जोर दिया गया। 

 प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी के निर्देश पर व शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना त्रिलोकपुर के प्रांगण में थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रहरियों की बैठक आहूत की गई जिसमें सभी ग्राम प्रहरियों ने भाग लिया । ग्राम प्रहरियों से गाँव के चुनावी गतिविधियों, मदिरा निष्कर्षण, आपसी रंजिश एवं जमीनी विवाद के दृष्टिगत त्वरित सूचना देने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया । 
इंस्पेक्टर रणधीर कुमार मिश्र ने बताया कि शासन की मंशा के क्रम में माह के प्रथम रविवार को थाने मे ग्राम प्रहरियों की बठैक होगी एवं उनके कार्यों की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि जो ग्राम प्रहरी वृद्ध हैं उनके स्थान पर अन्य ग्राम प्रहरी नियुक्त करने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दी जायेगी। बैठक में ग्राम प्रहरी रामदेव, रामभरोसे, उमाशंकर पाण्डेय, सुरेश पाण्डेय, कन्हैयालाल, रामकिशोरे, राजेश, पूर्णमासी, नारायण व रामनारायण आदि ग्राम प्रहरियों ने भाग लिया ।

         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर