सीओ ने प्रधानपति से नाक रगड़वाकर मंगवाई माफी, डीजीपी ने मांगी रिपोर्ट

                (घनश्याम मौर्य) 

 लखनऊ । डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने पीलीभीत में तैनात पुलिस उपाधीक्षक विनीत सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए भेजी गई भाजपा सांसद वरुण गांधी की चिट्ठी पर एडीजी जोन बरेली अविनाश चंद्रा से रिपोर्ट मांगी है। पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने डीजीपी को लिखे पत्र में विनीत सिंह के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सीओ बीसलपुर के पद पर कार्यरत रहते हुए विनीत सिंह ने उनके संसदीय क्षेत्र के बिलसंडा विकास खंड की ममौरी खास ग्राम पंचायत की निवर्तमान प्रधान के पति व पूर्व प्रधान संजीव अवस्थी के साथ न सिर्फ गाली गलौज व दुर्व्यवहार किया बल्कि जबरन पैर छुआकर नाक रगड़वाई। 

सांसद ने कहा है कि उनकी शिकायत पर एसपी ने एएसपी से जांच कराई तो सीओ दोषी पाए गए। इसके बाद एसपी ने उन्हें वहां से हटा तो दिया लेकिन कोई ठोस दंडात्मक कानूनी कार्रवाई न होने से क्षेत्र व जनपदवासियों में काफी रोष है। जिम्मेदार पद पर कार्यरत पुलिस अफसर का ऐसा कानून विरोधी कृत्य कभी क्षमा योग्य नहीं हो सकता।
पीलीभीत जिले के मरौरी खास गांव के प्रधान पति संजीव अवस्थी से अभद्रता और जूते पर नाक रगड़वाने के मामले में सांसद वरुण गांधी खफा है। सांसद ने शनिवार 13 मार्च को पीड़ित प्रधान पति से फोन पर बात कर पूरा मामला जाना। प्रधान पति ने कहा कि उनका पूरा परिवार सदमें मे हैं। सांसद ने प्रधान पति को आश्वस्त करते हुये कहा कि सीओ के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। सांसद ने इस मामले में डीजीपी को पत्र भेजकर सीओ पर सख्त कार्रवाई से दंडित करने की बात कही है। उन्होंने कहाकि सीओ को सर्किल से हटाना काफी नहीं हैं। उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई हो। प्रधानपति ने मानवाधिकार आयोग में भी एक शिकायत की है। 
जॉन डियर 5210 गियर प्रो (4 गियर) है बहु उपयोगी और दमदार ट्रैक्टर  https://www.deere.co.in/en/tractors/e-series-tractors/5210-gearpro-tractor/?sf140201527=1

    ब्राह्मण समाज में घटना को लेकर गुस्सा

प्रधान पति संजीव अवस्थी के हुई घटना के बाद जिले के अलावा बरेली और प्रदेश के कई जिलों के ब्राहणों में रोष है। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने भी घटना की निंदा करते हुये सीओ पर कार्रवाई की मांग की। सोशल मीडिया पर सीओ के कृत्या से सरकार की भी किरकिरी हो रही है।

     प्रदर्शन को लेकर अलर्ट रही पुलिस

उत्तर प्रदेश ब्राह्मण सभा एवं सिख समाज ने प्रधानपति के साथ हुई घटना को लेकर आक्रोश जताया है। शनिवार को मंडी समिति में पुलिस मुस्तैद रही। मंडी समिति में लोगों के एकत्रित होकर एसडीएम को ज्ञापन दिए जाने की खबर मिलते ही कोतवाल कमल सिंह बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मंडी समिति पहुंच गए। पुलिस को देखकर हालांकि लोग वहां से चले गए। इस घटना की बसपा नेत्री दिव्या गंगवार, किसान नेता गुल्लू पहलवान सहित कई दिग्गजों ने कड़ी निंदा की है।

          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर