विधवा को 15 वर्षों बाद पुलिस ने दिलाया कब्जा
(बृजवासी शुक्ल)
सिद्धार्थनगर । जिले की त्रिलोकपुर पुलिस ने एक गरीब विधवा महिला की पन्द्रह वर्षों से कब्जा की गयी जमीन प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्र के नेतृत्व में वापस कराकर दिल जीत लिया। पुलिस की मदद से अभिभूत महिला निबरा जहां पुलिस को धन्यवाद देते नहीं थक रही है, वहीं क्षेत्र में त्रिलोकपुर पुलिस की प्रशंसा हो रही है।
इंस्पेक्टर रणधीर कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी द्वारा त्वरित न्याय दिलाने के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत व क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज उमेश शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में रणधीर कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर व उनि. राजेश शुक्ला चौकी प्रभारी बिस्कोहर द्वारा 15 वर्षों से कब्जा नहीं पा रही कस्बा बिस्कोहर निवासी विधवा महिला श्रीमती निबरा देवी पत्नी स्व. कृष्ण मोहन को उसकी जमीन वापस कराई गई । विधवा महिला ने अपनी जमीन रेहन पर दी थी। उक्त जमीन को 15 वर्षों से कब्जा किए व्यक्ति हामिद पुत्र महीन शेख से विधवा महिला निबरा देवी को वापस कराई गई । महिला ने अपना कब्जा पाकर भाव विभोर होकर त्रिलोकपुर पुलिस को धन्यवाद दिया।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628