डीएम ने दिया सेक्रेटरी को निलंबित करने का निर्देश @ तहसील दिवस

                (बृजवासी शुक्ल) 

 बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । 45 साल के आदमी को 60 साल का दिखाना ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को भारी पड़ा। तहसील दिवस भानपुर में इसकी शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बीडीओ तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनिल सिंह से पूछ-ताछ कर उसको निलंबित करने का निर्देश दिया है।   

       उन्होंने समस्याओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। तहसील भानपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के समापन अवसर पर उन्होने कहा कि अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। इस दौरान शिकायतकर्ता को भी सुनें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव ने शिकायतों की सुनवाई कर उनके निस्तारण का निर्देश दिया।   

    उप जिलाधिकारी आनन्द श्रीनेत ने बताया कि तहसील दिवस में कुल 131 शिकायते प्राप्त हुयी, जिसमें से 23 का मौके पर निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान का संचालन तहसीलदार केशरीनन्दन त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर पीडी आरपी सिंह, डाॅ0 संजय त्रिपाठी, राकेश कुमार, राम नगीना यादव, उदय प्रकाश पासवान, डाॅ0 राजेश कुमार, अनिल राय, रमन मिश्र, इन्द्रपाल सिंह, सीओ शक्ति सिंह, एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

      इस अवसर पर जिलाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोटेशन मोबाइल वैन का निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि संस्थाओं एंव संगठनों के अनुरोध पर यह वैन मौके पर जाकर ब्लड लेने का काम करती है। इस अवसर पर डाॅ0 दीपक,  काउन्सलर कीर्ति आनन्द, अंजू सिंह, एल0टी0 मो0 इमरान, राजू उपस्थित रहें। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने तहसील में स्थापित महिला डेस्क का भी निरीक्षण किया। 

            ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर