नमामि गंगे टीम ने की गंगा घाट पर सफाई


(प्रतीक जायसवाल) 


नमामि गंगे टीम ने किया संस्कार के रूप में स्वच्छता का आह्वान, राजघाट पर की गई सफाई, गंगा घाटों पर ' गूंजा जब तक दवाई नहीं - तब तक ढिलाई नहीं


वाराणसी (उ.प्र.) । नमामि गंगे के सदस्यों की ओर से रविवार को राजघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया । इसमें गंगा तट पर फैले कचरे को उठाकर साफ किया गया । साथ ही एकत्र कचरे को कूड़ेदान में भरकर हटाया गया । घाटों पर जमी मिट्टी और बाढ़ की सिल्ट की भी सफाई की गई ।  



गंगा के उफान के दौरान घाटों पर बड़ी मात्रा में गंदगी फैल गई थी । इससे श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । इसको देखते हुए नमामि गंगे टीम ने रविवार को अभियान चलाकर गंगा घाटों की सफाई की । साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से गंगा घाटों, गलियों एवं सड़कों की स्वच्छता के लिए आवाह्न किया । कोरोना से बचाव के लिए लोगों को सलाह दी गई कि " जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं" । 2 गज की दूरी, चेहरे पर मास्क, हाथों की साफ सफाई बहुत है जरूरी । 



संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि साफ - सफाई को संस्कार के रूप में अपनाया जाना चाहिए । हमें अपने घर के साथ ही आसपास भी सफाई का ख्याल रखना होगा । उन्होंने कहा की साफ-सफाई के अभाव और प्रदूषण के चलते कोरोना, कैंसर, मलेरिया, वायरल और डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है ।  



उन्होंने बताया कि अधिकतर लोग प्लास्टिक का सामान गंगा और कहीं भी फेंक देते हैं । इससे पेयजल प्रदूषित होता है । गंगा में प्रदूषण भी बढ़ता है । इसको लेकर ही अभियान चलाया गया इस मौके पर सर्वश्री शिवदत्त द्विवेदी, शिवम अग्रहरी, रामप्रकाश जायसवाल , सत्यम जायसवाल आदि उपस्थित रहे ।


           ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर