मंडलाध्यक्ष नुसरत ने की इनरव्हील के कार्यों की समीक्षा, हुईं सन्तुष्ट की तारीफ


(वन्दना शुक्ला)


बस्ती (उ.प्र.) । इनरव्हील क्लब बस्ती मिडटाउन ने अपनी मंडलाध्यक्ष नुसरत राशिद के क्लब में आधिकारिक आगमन का कार्यक्रम जूम एप पर समारोह पूर्वक मनाया। मंडल अध्यक्ष ने सर्वप्रथम क्लब के पदाधिकारियों की एक्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग ली। इस मीटिंग में उन्होंने सभी पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक व सुसंगत सुझाव भी दिए।  



उन्होंने सभी पदाधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की उनके कार्यों के संदर्भ में परिचर्चा के दौरान क्लब की कार्यप्रणाली एवं उसके पारदर्शिता बरकरार रखने हेतु टिप्स भी दिए। उन्होंने क्लब के कार्यों की प्रशंसा की एवं कहा कि इनरव्हील क्लब ऑफ बस्ती मिडटाउन एक मजबूत क्लब है। इसकी बागडोर सशक्त महिलाओं के हाथ में है इसलिए इस क्लब के सभी प्रोजेक्ट्स एवं कार्य बेहतरीन ढंग से व सुनियोजित तरीके से संपादित हो रहे हैं। मुझे विश्वास है कि यह क्लब आगे भी इसी तरह से नए कीर्तिमान रचेगा।एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग के बाद तुरंत ही जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित की गई जिसमें क्लब के सभी सदस्यों ने अपनी मंडल अध्यक्ष का उत्साह पूर्वक स्वागत किया। उनके स्वागत क्रम में दीप प्रज्जवलन के पश्चात सदस्यों द्वारा एक मनमोहक प्रस्तुति की गई। इस वर्ष की इनरव्हील थीम की एक रंगोली प्रख्यात लैंडस्केप चित्रकार डॉ रमा शर्मा द्वारा बनाई गई थी इसका प्रस्तुतीकरण किया गया एवं मंडल अध्यक्ष पुष्पों से भाव प्रसूनों से स्वागत किया गया।  



 उनके आधिकारिक आगमन पर क्लब ने अक्टूबर माह के कई प्रोजेक्ट को उनके मध्य पटल पर रखा एवं उन प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण कराया। इसमें सर्वप्रथम पहले से सिलाई सीखी हुई एक गरीब कन्या को बालिका दिवस के उपलक्ष में सिलाई मशीन का अनुदान दिया गया और उसे अपने जीविका उपार्जन करने में सक्षम बनाया गया। दूसरे प्रोजेक्ट के तहत पितृ विहीन एक गरीब कन्या को उसके विवाह एवं गृहस्थी को शुरू करने की के लिए आवश्यक सामान क्लब की समस्त महिलाओं द्वारा अनुदानित किया गया। तीसरे प्रोजेक्ट के रूप में मंडल अध्यक्ष के समक्ष एसपी बस्ती श्री हेमराज मीणा जी की मौजूदगी में दिया गया ट्रैफिक पुलिस बैरियर रखा गया।इसके अतिरिक्त रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन एवं इनरव्हील से बस्ती मिडटाउन के संयुक्त तत्वाधान में लगवाया गया वॉटर प्यूरीफायर जिससे रेलवे स्टेशन मालगोदाम में मजदूरों, कुलियों व अन्य कर्मचारियों के पेयजल व्यवस्था के लिए लगवाया गया था उसे मंडलाध्यक्ष के समक्ष रखा गया।  



 रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन एवं इनरव्हील क्लब बस्ती मिड टाउन के संयुक्त तत्वाधान में कराया गया एक और प्रोजेक्ट जिसके तहत शहर के मुख्य चौराहों पर चौराहे का नाम लिखे हुए बोर्ड लगवाया गया था उसे भी मंडलाध्यक्ष के समक्ष रखा गया। इन सभी प्रोजेक्टस को मंडलाध्यक्ष के समक्ष रखकर उनसे इन का शुभारंभ कराया गया।  



इसके पश्चात क्लब में 4 नए सदस्यों को शामिल करने का कार्यक्रम संपन्न करवाया गया जिसके तहत श्रीमती संगीता यादव, श्रीमती लक्ष्मी अरोरा, श्रीमती रूबी गुप्ता एवं श्रीमती आभा सिंह को क्लब में शामिल होने के लिए मंडलाध्यक्ष की और से बधाई दी गई । इसके पश्चात क्लब की ओर से विविध क्षेत्रों में करोना काल में भी फ्रंट लाइन में काम कर रही सशक्त महिलाओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। जिसमें प्रख्यात आकाशवाणी कलाकार एवं प्रसिद्ध गायिका डॉ रंजना अग्रहरी, सुविख्यात लैंडस्केप चित्रकार डॉ रमेश शर्मा, वरिष्ठ डाइटिशियन एंड न्यूट्रिशन एक्सपर्ट डॉक्टर दिव्या श्रीवास्तव, महिला आरक्षी अंकिता सिंह एवं बस्ती की हैंडबॉल प्लेयर हिना जी को मंडलाध्यक्ष के हाथ से सम्मानित कराया गया एवं उन्हें प्रशस्ति पत्र ऑनलाइन प्रदान किया गया। मंडलाध्यक्ष नुसरत राशिद जी ने कहा कि बस्ती क्लब के कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इस क्लब की महिलाओं ने संगठित रूप से एक के बाद एक बेहतरीन प्रोजेक्ट किए हैं। मुझे विश्वास है इसी तरह से यह क्लब मजबूती के साथ आगामी वर्षों में मंडल के परिदृश्य पर बस्ती का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित करेगा। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष सुजाता गिरोत्रा एवं चार्टर अध्यक्ष डॉ चंदा मातनहेलिया ने क्लब के पदाधिकारियों को बेहद सफल कार्यक्रम व प्रोजेक्ट्स की बधाई दी।



अंत में पूर्व अध्यक्ष चंदा डिडवानिया ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में क्लब की सभी महिलाएं शामिल हुई। इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष डॉ. निधि गुप्ता ने रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के अध्यक्ष डॉ. दिलीप गुप्ता, सचिव इं. अरुण कुमार एवं रो. विनीत गुप्ता को उनके विशेष सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तकनीकी सहायक अवधेश कुमार एवं चंदन गौड़ का विशेष सहयोग रहा।


       ➖    ➖   ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर