डीएम एसपी ने किया इं. कालेज का निरीक्षण, डीआईओएस को जांच करने का निर्देश


(सुधीर शुक्ल) 


बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने संपूर्ण समाधान दिवस रुधौली जाते हुए मनौरी चौराहा के निकट बाबूराम जय जय राम चौधरी इंटर कॉलेज महुड़र का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कक्षाएं संचालित हो रही थी, परंतु ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था नहीं पाई गयी। जिलाधिकारी ने इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ० बृजभूषण मौर्य को निर्देश दिया कि अन्य विद्यालयों की जांच करके रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।  



  उन्होंने कहा कि प्रथम पाली में कक्षा 9 एवं 10 की कक्षाएं चलेंगी, दूसरी पाली में कक्षा 11 एवं 12 की कक्षाएं संचालित होगी। जो बच्चे कक्षाओं में नहीं आ रहे हैं, के लिए ऑनलाइन कक्षा की व्यवस्था है परंतु जब जिलाधिकारी ने ऑनलाइन संचालित होने वाली कक्षा का निरीक्षण किया तो वहां पर महिला टीचर बैठी थी परंतु वे ऑनलाइन कक्षाएं संचालित नहीं कर रही। 



  जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी कक्षाएं संचालित की जाएं। सभी अभिभावकों की सहमति लेकर छात्र-छात्राओं को स्कूल में बुलाया जाए। यहां कमरे बड़े-बड़े हैं और बच्चे दूर-दूर बैठ सकते हैं। इसलिए यहाँ पर अधिक से अधिक बच्चों को बुलाकर उनके शिक्षा का प्रबंध किया जाए।  



  प्रधानाचार्य सफीकउल्ला कुरेशी ने बताया कि हाई स्कूल में 252 बच्चे हैं जिसमें से 19 अक्टूबर को 42, आज 20 अक्टूबर को 29 बच्चे आए हैं। उन्होंने बताया बच्चों के आने के समय गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाती है तथा उनको सैनिटाइज कराया जाता है। जो बच्चे मास्क लगा कर नहीं आते हैं उन्हें अलग से मास्क दिया जाता है। एक पाली की पढ़ाई पूरी होने के बाद पूरी कक्षाओं को सैनिटाइज करा कर दूसरी पाली में बच्चों को आने दिया जाता है।


         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर