इनरव्हील क्लब की प्राथमिक चिकित्सा कार्यशाला सम्पन्न


(वन्दना शुक्ला) 


बस्ती (उ.प्र.) । इनरव्हील क्लब बस्ती मिडटाउन की ओर से विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर ओम सेंटर पर मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए महिलाओं एवं बच्चियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ चौदह सितंबर को प्रातः 11:00 बजे किया गया। इस कार्यक्रम के तहत घर में रहने वाली महिलाओं एवं बच्चियों को आवश्यकता पड़ने पर प्राथमिक चिकित्सा देने के लिए तैयार किया गया।  



 क्लब की अध्यक्षा डॉ निधि गुप्ता ने बताया सामान्य जीवन में आपातकालीन स्थिति में यदि किसी मरीज को प्राथमिक चिकित्सा त्वरित रूप से उपलब्ध हो जाए तो उसकी जान आसानी से बचाई जा सकती है। वर्तमान समय में ऐसा देखा गया है कि घरेलू महिलाओं को बच्चियों को इस प्रकार की कोई भी जानकारी नहीं है संकटकाल में अपने आप को असहाय महसूस करती हैं वह किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं कर पाती हैं। इन परिस्थितियों के मद्देनजर इनरव्हील क्लब बस्ती मिटाउन की ओर से यह कदम इसीलिए उठाया गया कि महिलाओं एवं बच्चियों को प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी जाए ताकि घर के पुरुष सदस्यों के बाहर रहने पर वे आपातकालीन स्थिति में स्वयं ही प्राथमिक चिकित्सा देकर किसी के जीवन को विषम परिस्थितियों में बचा सकें। 



कार्यक्रम में प्राथमिक चिकित्सा ट्रेनर के रूप में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से श्री दिलीप गुप्ता जी रेड क्रॉस ट्रेनर ने महिलाओं एवं बच्चियों को प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से संकटकाल में या दुर्घटना होने पर या अचानक ही उत्पन्न हुई किसी प्रकार की विषम परिस्थिति में उपलब्ध संसाधनों में समय रहते सही प्रकार से प्राथमिक सहायता उपलब्ध कराई जा सके वह किसी के जीवन को बचाया जा सके। 



शिविर में महिलाओं एवं बच्चियों को जलने पर, कटने पर, रक्तस्राव होने पर, डूबने पर, बुखार आने पर, मूर्छा आने पर, सर में चोट लगने पर, हाथ में चोट लगने पर, पैर में चोट लगने पर उपलब्ध न्यूनतम संसाधनों में झूल बनाने पट्टी बांधने स्ट्रेचर बनाने, पट्टी आदि बांधने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती पुष्पा गुप्ता ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री दिलीप गुप्ता, कलीम खान, सनी, राजेश, चंदन, शैलेश, रामजी, गुंजा, शकुंतला व किरण का विशेष योगदान रहा।


         ➖    ➖     ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर