एआरपी करेंगे सबको फोन, बस्ती में बनेगा मिशन प्रेरणा स्टूडियो


 (सुधीर शुक्ल) 


बस्ती (उ.प्र.) । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने जनपद बस्ती में कार्यरत एस आर जी आशीष श्रीवास्तव, अंगद प्रसाद पांडेय व जिला समन्वयक प्रशिक्षण चन्द्रभान पांडेय के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि जनपद स्तरीय कॉल सेंटर व बस्ती जनपद के 14 ब्लॉक और एक नगर क्षेत्र में संबंधित ए आर पी अपने विकास क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षक , अनुदेशक , शिक्षा मित्र को फ़ोन कॉल के माध्यम से समस्या का समाधान करेंगे। एसआरजी के प्रस्ताव पर बीएसए ने मिशन प्रेरणा का स्टूडियो बनाए जाने की भी बात कही। 



 एसआरजी / एआरपी फोन पर प्रेरणा लक्ष्य, ध्यानाकर्षण, आधारशिला, शिक्षण संग्रह , दीक्षा शिक्षण प्रशिक्षण, ई पाठशाला फेज दो, रीड एलांग, संपर्क बैठक एप, मिशन कायाकल्प और अन्य परियोजना से निर्देशित कार्यक्रमों का शैक्षिक अनुसमर्थन प्रश्नावली के माध्यम से डॉक्यूमेंटेशन करने के साथ करेंगे। इसमें अध्यापकों के साथ जो समस्या होगी उस समस्या का निदान प्रत्येक दशा में करेंगे और ब्लॉक के कॉल सेंटर में कॉल का ब्यौरा विवरण जनपद के एसआरजी को उपलब्ध कराएंगेऔर एसआरजी क्रॉस वेरीफाई करेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव , डॉ. सर्वेष्ट कुमार मिश्र तथा अंगद पांडेय और समस्त ए आर पी के कार्यों की सराहना की। एसआरजी की पहल पर बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री शुक्ल ने कहा कि मिशन प्रेरणा के स्टूडियो की स्थापना की जाएगी, जिसमें मिशन प्रेरणा से संबंधित क्रियाकलाप ,पोस्टर, सूचनाएं आदि प्रदर्शित रहेंगे और मिशन प्रेरणा स्टूडियो का उपयोग एकेडमिक क्रियाकलापों में किया जाएगा। जिला समन्वयक चंद्रभान पांडेय ने कहा कि इस संवाद से अध्यापकों को शासन के दिशा निर्देश की बातचीत के माध्यम से जानकारी हो जाएगी और उनकी समस्याओं का सीधा समाधान हो जाएगा।


        ➖   ➖   ➖   ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर