इनरव्हील क्लब ने किया "बैंकिंग सोल्यूशन फॉर वूमेन" वेबिनार


(वन्दना शुक्ला) 


बस्ती (उ.प्र.) । इनरव्हील क्लब बस्ती मिडटाउन द्वारा "बैंकिंग सोल्युशन फार वूमेन" नामक विषय पर एक वेबीनार का आयोजन 3:00 बजे से जूम वेब अप्लीकेशन पर किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर इनरव्हील मंडल 312 के मंडलाध्यक्ष नुसरत राशिद मौजूद रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष डॉ निधि गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए किया। 



सचिव तूलिका अग्रवाल ने सभी को इनरव्हील प्रार्थना कराकर इनरव्हील के लक्ष्यों की प्रतिबद्धता को दोहराया तत्पश्चात डॉ निधि गुप्ता ने आमंत्रित मुख्य वक्ताओं का परिचय व स्वागत किया । वेबीनार में मुख्य वक्ताओं के रूप में महेंद्र कुमार सिंह सीईओअर्बन कोऑपरेटिव बैंक, रवि श्रीवास्तव डिप्टी ब्रांच मैनेजर आईसीआईसीआई बैंक बस्ती,सुनील कुमार यादव असिस्टेंट मैनेजर पंजाब एंड सिंध बैंक इलाहाबाद ने प्रतिभाग किया। तत्पश्चात साक्षी टिबरेवाल ने स्वागत गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद प्रश्नोत्तर पटल का आरंभ किया गया।



विभिन्न सदस्यों ने बैंक की गतिविधियों से संबंधित विभिन्न प्रश्न वक्ताओं से पूछे। उपस्थित मुख्य वक्ताओं ने बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी हुई विभिन्न योजनाओं सुविधाओं, व महिलाओं की अन्य शंकाओं एवं उनके समाधान पर विस्तार से प्रकाश डाला।



क्लब अध्यक्षा डॉ निधि गुप्ता ने बताया की इस वेबीनार की प्रेरणा डिस्ट्रिक्ट टेजरार श्रीमती आशा अग्रवाल ने क्लब कोषाध्यक्ष श्रीमती कुसुम अग्रवाल को दी व इनके अनुरोध पर ही इसका आयोजन किया गया। क्लब की ओर से श्रीमती संगीता यादव ने सभी मुख्य वक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। वर्तमान समय में भी महिलाएं बैंक से संबंधित वित्तीय लेनदेन व अन्य कार्यों के लिए पुरुषों पर ही निर्भर है।


 ऐसे में इस वेबीनार के माध्यम से उन्हें बैंकों की कार्यप्रणाली, बैंकों द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी,घर बैठे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग व बैंकों के ऑनलाइन एप्लीकेशन से परिचित कराया व उनके उपयोग में सहज बनाने संबंधी जानकारी देना ही इस वेबीनार का उद्देश्य है। इससे क्लब की सदस्यों को क्लब के कामकाज में तो मदद मिलेगी ही वरन उनकी निजी जिंदगी में भी यह जानकारियां उनकी आत्मनिर्भरता को बढ़ाएंगे।



यह वेबीनार पूरे इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 312 में अपनी तरह का प्रथम वेबीनार है जिसमें पूरे मंडल के 70 क्लबों के सदस्य शामिल हुए। इस आयोजन के साथ ही इनरव्हील क्लब बस्ती मिडटाउन ने मंडलीय परिदृश्य पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन क्लब अध्यक्षा डा निधि गुप्ता ने स्वयं किया। मंडल अध्यक्ष नुसरत राशिद ने क्लब अध्यक्षा डा निधि गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि यह वेविनार अभी तक कराये गये वेबिनर्स में सर्बधिक सफल एवं इन्फोर्मतिव वेबिनार है। वर्तमान समय में बदलते हुए परिवेश को दृष्टिगत इस प्रकार के शैक्षिक वेबीनार अत्यंत ही प्रासंगिक एवं उपयोगी हैं इन्हें निश्चित तौर पर बढ़ावा दिया जाना चाहिए।


कार्यक्रम में लखनऊ, बाराबंकी, फैज़ाबाद, राय बरेली, मऊ, गोरखपुर, देवरिया, इलाहाबाद समेत 70 क्लबों के ट्रेजरार शमिल हुए।कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के सभी सदस्यों का व विशेष रुप से कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।


           ➖   ➖   ➖   ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार