डॉ. जावेद ने नालियों की सफाई कर पेश की अनूठी मिसाल


महराजगंज जनपद के बृजमनगंज कस्बे के स्टेशन रोड पर ओवर फ्लो हो गयी नालियों की सफाई कर जिम्मेदारो को दिखाया आईना


   (संतोष पाण्डेय) 


महराजगंज (उ.प्र.) । अगर कुछ बेहतर करने की चाह हो तो समय, संसाधन और सामाजिक प्रतिष्ठा आड़े नही आती। अच्छी सोच यदि हो तो कोई भी कार्य अकेले ही पूरा किया जा सकता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला कस्बा बृजमनगंज के स्टेशन रोड पर। इस सड़क पर बारिश के पानी से नालियां जाम होकर ओवरफ्लो होने लगी। सड़कों के गढ्ढे और कीचड़ में फिसल कर दर्जनों घायल हो गये थे। 



इधर पानी से दुर्गंध आनी शुरू हो गयी। यह सब देखकर पेशे से चिकित्सक डॉ0 जावेद अहमद खां ने खुद ही स्टेशन रोड की समस्या खत्म करनी चाही। फलतः अपने हाथ में कुदाल लेकर अकेले ही जाम नालियों को साफ करना शुरू किया। मगर हाय रे जनता, यह देख कर भी कोई आगे नहीं बढा और ‘मै अकेला ही चला जानिबे मंजिल लेकिन, लोग आते गये और कारवां बनता गया‘ वाली कहावत बिलकुल गलत साबित हो गई।   



बहरहाल मन में पूरी इच्छा शक्ति समेटे डा. जावेद खान अपनी मुहिम में जुट गये। उन्होंने अपनी कुदाल से नाली की गंदगी व कीचड़ युक्त मिट्टी निकाल कर कटान पर डालना शुरू कर दिया। उन्होंने कई घंटे की मेहनत कर पूरी नाली साफ कर डाली। इस प्रकार डा. जावेद ने बीमारी के इस मौसम में कस्बे में अरबन क्षेत्र के एक डाक्टर की जिम्मेदारी ही नहीं निभाई वरन समाज की पहरेदारी का भी फर्ज अदा कर दिया।  



इस बाबत डॉक्टर जावेद ने बताया की नालियों से काफी दुर्गंध आ रही थी, जिससे संक्रमण फैल सकता था और पानी के फैलने से कई वाहन चालक समेत उस पर बैठे सवार गिरकर घायल हो गए थे । कुछ महिलाओं और बच्चे भी घायल हो गए । जिम्मेदारों को सूचना देने के बावजूद भी वे चुप्पी साधे रहे। ऐसे में इस काम के लिए खुद ही हाथों में कुदाल उठा कर सफाई करने की ठान ली।डा. जावेद ने कहा कि हमारा मजहब इस्लाम भी यही कहता है एक इंसान दूसरे इंसान के काम आये।बहरहाल कस्बे में एक ओर डॉक्टर जावेद अहमद खान के इस कार्य की प्रशंसा हो रही है।


           ➖   ➖   ➖   ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार