बस्ती में तीन कोरोना पाजिटिव की सूचना से हड़कम्प 

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
(रवि कांत दूबे) बस्ती  (उ.प्र.) । छोटी सी चूक से कितना बड़ा तहलका मच सकता है , यह सभी जानते हैं । वो भी वर्तमान में जब बात कोरोना संक्रमण की हो । ऐसी ही एक छोटी सी गलती ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया ।  
हुआ यूँ कि किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ की कोरोना के सम्बन्ध में दी जाने वाली बुलेटिन में पहले बस्ती में कोरोना पीड़ितों की संख्या तीन छप गयी । फिर क्या था - पूरे प्रदेश में यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी । ऊपर से बस्ती का जिला प्रशासन सांसत में पड़ गया । डीएम बस्ती आशुतोष निरंजन भी स्पष्टीकरण देते रहे कि संख्या तीन नहीं दो ही है । लेकिन हायर अॅथारिटी की रिपोर्ट के आगे सब झूठ था ।   



 स्वास्थ्य निदेशालय लखनऊ द्वारा स्थापित राज्य नियंत्रण कक्ष की बुलेटिन में दो अप्रैल 2020 गुरुवार को 16:30 (सायं साढ़े चार बजे) पर जारी बुलेटिन में जनपद बस्ती में तीन मरीज होने की पुष्टि की गई । जिसे बाद में 22:00 बजे (रात दस बजे की बुलेटिन में मात्र दो की सूचना दी गयी , जिसे सही बताया गया ।     रात दस बजे की बुलेटिन से आधे घण्टे पहले डीएम बस्ती ने केजीएमयू से बात करके यहां दो के होने पुष्टि कर दी थी । लेकिन जब तक केजीएमयू ने जब तक दूसरी लिस्ट जारी नहीं की थी, तबतक स्थिति संवेदनशील बनी रही । इस सूचना के चलते बस्ती जिले में हड़कम्प मचा रहा ।    


      ➖    ➖    ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628       


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर