सैंडविच चोरी के आरोप में सस्पेंड : वेतन 77 लाख

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


ब्रिटेन में सिटी बैंक (Citi Bank) में बड़े पद पर कार्यरत भारतीय मूल के एक व्यक्ति को सैंडविच चोरी के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है । इस व्यक्ति का नाम पारस शाह है । दिलचस्प है कि पारस शाह का सालाना पैकेज एक मिलियन पाउंड (9,22,40,943 रुपये) का है । उनकी प्रति माह सैलरी करीब 77 लाख रुपये है।
बैंक प्रशासन का कहना है कि पारस शाह पर कई बार खाना चुराने का आरोप लगा है । हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पारस ने कितनी बार सैंडविच या खाने का दूसरा सामान चुराया ।



पारस शाह को यूरोप के हाइयस्ट प्रोफाइल क्रेडिट ट्रेडर्स के बीच रखा जाता है। बैंक में बड़े ओहदे पर होने के कारण उनकी धाक है । कम उम्र में उन्होंने ऊंचा मुकाम हासिल किया है । हालांकि उन्हें अभी बस आरोपों के आधार पर सस्पेंड किया गया है , लेकिन मीडिया में सुर्खियां बन जाने के कारण इस केस को काफी ऊंचाई मिल रही है । लोगों यह भी नहीं समझ में आ रहा है कि आखिर 77 लाख रुपये महीने सैलरी पाने वाला एक बैंकर सैंडविच की चोरी क्यों करेगा ?31 वर्षीय पारस ने साल 2010 में ब्रिटेन की बाथ यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया था । इससे पहले की पढ़ाई उन्होंने लंदन के ही एक प्रतिष्ठित स्कूल से पूरी की थी । साल 2010 में ही वो एचएसबीसी बैंक के साथ जुड़ गए और सात साल तक वहीं काम करते रहे । इस दौरान पारस अपनी काबिलियत से एक के बाद एक कई पदों पर रहे ।  2017 में उन्होंने सिटी बैंक जॉइन किया । पिछले तीन सालों से वो इसी बैंक में काम कर रहे हैं । वर्तमान समय में वो सिटी बैंक के क्रेडिट ट्रेडिंग डिपार्टमेंट में यूरोप, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका के हेड थे ।



पारस शाह के फेसबुक पेज के मुताबिक वो घूमने - फिरने के शौकीन हैं । हाल ही में उन्होंने जॉर्डर और पेरू की सैर की थी । कंपनी में हाईप्रोफाइल अधिकारी होने की वजह से उन्हें बहुत सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं । अब माना जा रहा है कि अगर आरोप सिद्ध हुए तो इस केस की वजह से उन्हें बड़ा खामियाजा उठाना पड़ सकता है ।
        दूसरे बैंकर्स पर भी लगे हैं आरोप
पारस शाह पहले बैंकर नहीं हैं जिन्हें करियर की तेज उड़ान के दौरान झटके लगे हैं । साल 2016 में एक जापानी बैंक ने लंदन के एक बैंकर को मात्र 5 पाउंड चोरी करने की वजह से नौकरी से निकाल दिया था । इसी तरह से साल 2014 में एक बैंक ने अपने सीनियर अधिकारी को ट्रैवल एक्सपेंसेज में हेर - फेर के लिए बाहर का रास्ता दिखाया था ।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर