पोलियो की तरह अन्य बीमारियों पर भी पाया जा सकता है काबू : डीएम.

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


 बस्ती  (उ0प्र0) । डीएम आशुतोष निरंजन ने कहा कि पोलियो की तरह अन्य बीमारियों पर भी काबू पाया जा सकता है। इसके लिए समय-समय पर चलने वाले टीकाकरण अभियान को गंभीरता से लेते हुए कामयाब बनाने की जरूरत है। उन्होंने यह बातें जिला महिला अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान के उदघाटन अवसर पर कहीं। डीएम ने फीता काटकर व एक बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान की शुरूआत की। 



डीएम श्री निरंजन ने कहा कि 2013 से देश में पोलियो का कोई केस सामने नहीं आया है। समय-समय पर चलने वाले विशेष अभियान व नियमित टीकाकरण के जरिए ही इस गंभीर बीमारी पर काबू पाया जा सकता है। फिर से यह बीमारी न पनपने पाए, इसके लिए जरूरी है कि शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराया जाए। कोई भी बच्चा छूटने न पाए। अधिकारी सघन मॉनीटरिंग करें। जहां जरूरी हो प्रशासन की भी मदद ली जा सकती है। 



सीएमओ डॉ. जेपी त्रिपाठी ने बताया कि अभियान में 3.65 लाख शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाए जाने का लक्ष्य है। बूथ दिवस पर कुल 1522 बूथ संचालित किए जा रहे हैं, जिस पर तैनात टीमें बच्चों को पोलियो ड्राप पिला रही हैं। बुलावा टीमें सक्रिय हैं। सोमवार से जनपद के कुल 4.14 लाख घरों का भ्रमण कर छूटे हुए बच्चों को ड्राप पिलाया जाएगा। इसके लिए ए व बी टीमें लगाई गई हैं। ब्लॉक व जिला स्तर के अधिकारियों को पर्यवेक्षण के लिए तैनात किया गया है।
एसीएमओ/जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि जिले में 5.40 लाख वैक्सीन उपलब्ध है। सभी ब्लॉक स्तरीय सीएचसी/पीएचसीपर वैक्सीन उपलब्ध है। कोल्ड चेन उपकरण की जांच करा ली गई है। उन्होंने बताया कि 32 मोबाइल टीमें लगाई गई हैं, जो ईट भट्ठों का भ्रमण कर वहां काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को प्रतिरक्षित करेंगी। ट्रांजिट प्वाइंट बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर कुल 62 टीमें लगाई गई हैं। अभियान में बीओपीवी (बाई ओरल पोलियो वैक्सीन) का प्रयोग किया जा रहा है। अभियान 24 जनवरी तक चलाया जाएगा। 
एसीएमओ डॉ. सीएल कन्नौजिया, सीएमएस जिला महिला अस्पताल डॉ. एके सिंह, डॉ. पीके श्रीवास्तव, डॉ. तैयब अंसारी, डॉ. राकेशमणि त्रिपाठी, यूनिसेफ के डीएमसी आलोक राय, बीएन मिश्रा, एलके पांडेय, राजेश चौधरी, हरेंद्र मिश्रा, रमेश गुप्ता, वेदांती त्रिपाठी, हरिनाथ सहित अन्य कार्यक्रम में मौजूद रहे।
पिछले अभियान में 98 प्रतिशत को किया गया था प्रतिरक्षित
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि 15 सितंबर 2019 को चले पल्स पोलियो अभियान में लक्ष्य का लगभग 98 प्रतिशत बच्चों को प्रतिरक्षित किया गया था। कुल 365465 बच्चों को ड्राप पिलाई गई। बूथ कवरेज लगभग 36 प्रतिशत था। विरोध करने वाले सात परिवार के बच्चे ही टीकाकरण से छूटे थे।
      ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर