कटेश्वर पार्क 10 दिन में पूरा कराये नगर पालिका : आशुतोष निरंजन

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


बस्ती ( सूवि. उप्र. ) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने अमृत योजना के तहत निर्माणाधीन कटेश्वर पार्क को दस दिन में पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कार्यो की गुणवत्ता की जाॅच के लिए आईआईटी, बीएचयू को अनुरोध पत्र भेजवाये। कटेश्वर पार्क का निरीक्षण करने पहुॅचे जिलाधिकारी ने कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया।



उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बाद भी कार्य पूरा होता नही दिखायी दे रहा है। कटेश्वर पार्क में बच्चों के लिए ट्वाय ट्रेन तथा उसके नीचे नोकायन के लिए निर्माण कार्य चल रहा है। यहाॅ रंग-बिरंगा फौव्वारा भी बनाया जा रहा है। बच्चों के लिए मैगनेटिक कार स्थापित करने का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही पूरे पार्क परिसर का सौंदर्यीकरण भी कराया जायेगा। निरीक्षण के दौरान बहुत कम मिस्त्री एवं मजदूर कार्य करते हुए पाये गये। बार-बार निर्देश देने के वाबजूद भी कार्य में तेजी नहीं आयी है, जिसके कारण कार्य पूरा होने में विलम्ब हो रहा है।



जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि दिन-रात लगकरके कार्य को 31 जनवरी तक पूरा कराये। सिविल वर्क की गुणवत्ता जाॅचने के लिए आईआईटी, बीएचयू को पत्र भेजा जायेगा। 
इसके पूर्व जिलाधिकारी ने आवास-विकास कालोनी में टीवी टावर पार्क का निरीक्षण किया तथा कार्य समय से पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होने बच्चों के खेल के लिए सामान, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था तथा गार्ड रूम तैयार करने का निर्देश दिया। 



निरीक्षण के दौरान एडीएम रमेश चन्द्र, एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्कर मिश्र, ईओ अखिलेश कुमार, सहायक अभियन्ता धनश्याम चित्रगुप्त, अवर अभियन्यता अशोक कुमार सिंह एवं वार्ड के सभासद परमेश्वर कुमार शुक्ल आदि उपस्थित रहे। 
         -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर